23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन चोर गिरोह में शामिल पिता गया जेल, बेटे की तलाश

patna news: पटना सिटी. चौक थाना पुलिस की गिरफ्त में आये वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

पटना सिटी

. चौक थाना पुलिस की गिरफ्त में आये वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि गिरोह में शामिल चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब दियरा पर निवासी कंचन यादव को जेल भेज दिया गया है. फरार पुत्र साहिल कुमार की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. बताते चलें कि मालसलामी के चेकपोस्ट रिकाबगंज निवासी जाैकी कुमार के नौ मई को हुई बाइक चोरी के मामले की गुत्थी सुलझाते पुलिस ने सबसे पहले चोरी की बाइक के साथ चौक थाना के दुंदी बाजार निवासी आदित्य राज को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह में मालसलामी थाना के अदरक घाट निवासी विकास कुमार व बादल कुमार और चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब दियरा पर निवासी कंचन यादव को गिरफ्तार कर चोरी की छह बाइक व स्कूटी बरामद की थी. इस दौरान कंचन यादव का पुत्र फरार हो गया था.

विवाद में मारपीट, प्राथमिकी

पटना सिटी. खाजेकलां थाना के सदर गली निवासी श्रवण ठाकुर ने मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. इसमें पुलिस को बताया है कि वह मच्छरहट्टा स्थित राजू की दुकान पर बैठा था. इसी बीच नागेंद्र आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट की. जिसमें उसका हाथ टूट गया. आरोप है कि एक हजार 150 रुपये लेकर आरोपी फरार हो गया. दूसरी ओर इसी थाना माशुक अली रोड निवासी राहुल कुमार ने बिट्टू कुमार ने मारपीट की शिकायत की. मेहंदीगंज के मुरलीधर निवासी काजल ने भी मारपीट की शिकायत खाजेकलां थाना में दर्ज करायी है. इसमें गोल्डन, उसकी मां और भाई द्वारा विवाद में मारपीट कर जख्मी करने की शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel