संवाददाता, पटना
टीपीएस कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) की ओर से ‘विज्ञान एवं पर्यावरण फेस्ट: इंद्रधनुष-2025’ का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि गंगा देवी महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ रिमझिम शील ने किया, जिन्होंने विज्ञान और पर्यावरण के संतुलित विकास पर जोर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता टीपीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ उपेंद्र प्रसाद सिंह ने की, जिन्होंने इस अवसर पर छात्रों को भविष्य के लिए वैज्ञानिक सोच और पर्यावरणीय जिम्मेदारी अपनाने की सलाह दी. कार्यक्रम में पोस्टर प्रस्तुति के माध्यम से ‘हरित ऊर्जा’ पर विचार रखे गये, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों और उनके पर्यावरणीय लाभों को रेखांकित किया गया. दूसरी श्रेणी में पावर पॉइंट प्रस्तुति के जरिये ‘कृत्रिम बुद्धिमता’ पर चर्चा की गयी, जिसमें इसके उपयोग, चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में प्रो रघुवंश मणि, डॉ अयान मुखर्जी, डॉ रेशमा सिन्हा निर्णायक मंडल की सदस्य थे. कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ अबु बकर रिजवी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ दीपिका ने किया. तकनीकी सत्र का संचालन डॉ नुपुर ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्यों में डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ नवेंदु शेखर, डॉ शशि भूषण चौधरी, डॉ कृष्ण नंदन प्रसाद, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ मुकुंद कुमार, डॉ विनय भूषण कुमार, डॉ सुशोभन पलाधि, डॉ सानंदा सिन्हा के साथ अन्य लोग मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है