संवाददाता, पटना : पटना यूनिवर्सिटी में मिंटो और कैवेंडिश हॉस्टलों के छात्रों के बीच भंडारे का प्रसाद खाने को लेकर शनिवार की देर रात जम कर मारपीट व बमबाजी हुई है. इस घटना में कैवेंडिश हॉस्टल के कई छात्र जख्मी हो गये. इसकी जानकारी मिलते ही देर रात टाउन डीएसपी दीक्षा पीरबहोर व कदमकुआं थानाें की पुलिस के साथ मिंटो हॉस्टल में छापेमारी की और 14 छात्रों को हिरासत में ले लिया. टाउन डीएसपी दीक्षा ने बताया कि जांच के बाद इनमें से तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों पर पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं. विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि देर रात स्थानीय पुलिस ने हॉस्टल में छापेमारी की है. जो छात्र इस घटना में शामिल होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
मिंटो हॉस्टल से बम बनाने की सामग्री बरामद
टाउन डीएसपी ने बताया पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों हॉस्टल के छात्र फरार हो गये. मिंटो हॉस्टल में छापेमारी के दौरान 14 छात्रों को हिरासत में लिया गया. वहीं, हॉस्टल के कमरों से बम बनाने की सामग्री भी बरामद की गयी है. कैंपस में पत्थर फेंका हुआ था. हिरासत में लिये गये छात्रों का सत्यापन किया जा रहा है.भंडारे को लेकर गुरुवार को हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णाघाट के रास्ते में शीतला मंदिर के पास 25 अप्रैल को भंडारा आयोजित किया गया था. वहीं पर कैवेंडिश छात्रावास के छात्र समेत अन्य लोग प्रसाद को लेकर लाइन में लगे थे. इसी दौरान मिंटो के भी कई छात्र पहुंच गये और कैवेंडिश के छात्रों को पीछे जाने को कहा. इस बात को लेकर दोनों हॉस्टलों के छात्रों के बीच बहस शुरू हुई. बहस विवाद में बदल गया और शनिवार की देर रात बमबाजी व रोड़ेबाजी तक पहुंच गया. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को भंडारे के दौरान हुए विवाद के बाद मिंटो हॉस्टल के छात्र कैवेंडिश हॉस्टल में घुस कर छात्रों को जम कर पीट दिया. इसके बाद दोनों के बीच रोड़ेबाजी शुरू हो गयी.अवैध तरीके से रहने लगे थे छात्र
बताया जा रहा है कि आधिकारिक तौर पर हॉस्टल अभी नहीं खुले हैं. 25 अप्रैल को हॉस्टल में रहने के लिए फॉर्म निकला है. इसके पहले ही छात्र हॉस्टल में अवैध तरीके से रहने लगे थे. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 21 से 26 अप्रैल तक छात्रावास के लिए आवेदन करने का नोटिफिकेशन जारी किया था. पटना विवि के हॉस्टल पिछले साल हुए बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष हत्याकांड के बाद से बंद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है