23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक परीक्षा से वंचित स्टूडेंट्स 12 तक भरें फॉर्म

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 से वंचित स्टूडेंट्स को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक और मौका दे दिया है. कंपार्टमेंटल -सह-विशेष परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जायेगी

-अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगी मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा -मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में फेल स्टूडेंट्स भी भरें ऑनलाइन फॉर्म

संवाददाता, पटना

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 से वंचित स्टूडेंट्स को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक और मौका दे दिया है. कंपार्टमेंटल -सह-विशेष परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जायेगी. चार से 12 अप्रैल तक परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षार्थियों को secondary.biharboardonline.com व biharboardonline.com पर आवेदन करना होगा. मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरना और शुल्क जमा करना होगा. मैट्रिक की विशेष परीक्षा में नियमित कैटेगरी के वे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने सेंटअप परीक्षा तो उत्तीर्ण कर ली है, लेकिन किसी कारणवश मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. इसके अलावा मुख्य परीक्षा में शामिल वैसे परीक्षार्थी, जो दो विषयों में फेल हो गये थे, वे कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. सभी कोटि के लिए अलग-अलग परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगा. आनंद किशोर ने बताया कि 31 मई तक रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का एक वर्ष खराब नहीं हो और वे इसी सत्र में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए शिक्षण संस्थानों में नामांकन ले सकें.

स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गयी. 12 अप्रैल तक स्कूटनी के लिए secondary.biharboardonline.com आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 120 रुपये प्रति विषय की दर से राशि जमा करनी होगी. समिति ने कहा है कि यदि उत्तरपुस्तिका के अंदर के पृष्ठों के अंक मुख पुष्ठ पर अंकित नहीं है, तो उसमें सुधार किया जायेगा. दिये गये अंकों के योग में यदि कोई त्रुटि हो, तो उसमें सुधार किया जायेगा. यदि कोई प्रश्न या उसके खंड के प्रश्नोत्तर अमूल्यांकित है, तो उसका मूल्यांक कर प्राप्तांक में सुधार किया जायेगा. स्क्रूटनी के परिणामस्वरूप अंक बढ़ सकते हैं, घट सकते हैं या वहीं रह सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel