पटना.
सिने सोसायटी पटना और हाउस ऑफ वेरायटी के संयुक्त आयोजन चार्ली चैप्लिन उत्सव के पहले दिन उनकी प्रसिद्ध फिल्म द सर्कस दिखायी गयी. यह पूरा आयोजन रंगकर्मी और निर्देशक पुंज प्रकाश के दिशा निर्देशन में हुआ. उन्होंने सभी सिने प्रेमियों का स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सिने सोसायटी, पटना के जनसंपर्क निदेशक डॉ विमलेन्दु ने बताया कि किस तरह से तत्कालीन साहित्य और सामाजिक प्रवृत्तियों को चैप्लिन ने सिनेमा की स्क्रीन पर उतारा. समीक्षक और प्राध्यापक प्रो जयमंगल देव ने चैप्लिन के फिल्मों की विशेषता के बारे में विस्तार से बताया. सिने सोसायटी पटना के निदेशक प्रशांत ने भी चैप्लिन की कला के विषय में विस्तार से बताया. सिनेमा के अद्भुत जानकार और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आरएन दास ने सोसायटी के इतिहास और भविष्य की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया और शुभकामनाएं दीं. रीजेंट सिनेमा के मालिक और हाउस ऑफ वेरायटी के संस्थापक सुमन सिन्हा ने सभी को धन्यवाद कहते हुए यह बताया कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे. 17 अप्रैल को चैप्लिन की फिल्म द किड दिखायी जायेगी और इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है