संवाददाता, पटना बिहार के मूर्धन्य कलाकार पद्मश्री श्याम शर्मा की कला पर बनीं शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन और बातचीत का आयोजन शनिवार 17 मई को बापू टावर सभागार में किया जायेगा. इस दौरान मेहदी शॉ की फिल्म व्हाइट एंड व्हाइट, शैलेंद्र कुमार और अफजल अदीब खान की फिल्म द प्रिंटमेकर और शांतनु मित्रा की फिल्म इनसाइट का प्रदर्शन किया जायेगा. उद्घाटनकर्ता के तौर पर भवन निर्माण विभाग बिहार के सचिव कुमार रवि, वक्ता के तौर पर फिल्म निदेशक अरविंद रंजन दास, फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम, बापू टावर व कला समीक्षक, निदेशक विनय कुमार और पद्मश्री श्याम शर्मा होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है