24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डबल डेकर में फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में, एनआइटी से मखनियां कुआ तक सर्विस रोड दुरुस्त

करगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर के फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है.

संवाददाता,पटना

करगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर के फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है. डबल डेकर फ्लाइओवर का काम पूरा हो गया है. पहले फेज में करगिल चौक से पटना विश्वविद्यालय तक जाने की सुविधा मिलेगी. डबल डेकर फ्लाइओवर पर लाइटिंग लगा कर टेस्ट किया जा रहा है. अब आवागमन के चालू होने का इंतजार हो रहा है. डबल डेकर फ्लाइओवर के नीचे सड़क को दुरुस्त करने का काम तेजी से हो रहा है. एनआइटी मोड़ से मखनिया कुआं तक बांयी फ्लैंक को दुरुस्त कर दिया गया है. इससे लोगों को आने-जाने में सहूलियत हो रही है. डबल डेकर फ्लाइओवर पर आवागमन चालू होने से अशोक राजपथ में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. लोगों का सफर आसान होगा.

रैंप का निर्माण पूरा

फ्लाइओवर व चढ़ने व उतरने के लिए कृष्णा घाट, पटना कॉलेज, बीएन कॉलेज, करगिल चौक पर रैंप के निर्माण का काम पूरा हो गया है. करगिल चौक के पास बने रैंप से ऊपरी मंजिल से लोग पटना विश्वविद्यालय के पास उतरेंगे. पटना कॉलेज के पास बने रैंप से लोग पहली मंजिल से बीएन कॉलेज के पास उतर कर गांधी मैदान की ओर बढ़ेंगे. दूसरे चरण में एनआइटी तक जाने की सुविधा मिलेगी.सायंस कॉलेज के पास मेट्रो के निर्माण का कार्य होने से वहां रैंप बनाने में बाधा हो रही है. मेट्रो का काम संपन्न होने के बाद ही रैंप का निर्माण होगा. इसके बाद करगिल चौक से सीधे एनआइटी जाने की सुविधा मिलेगी. फ्लाइओवर पर अलग-अलग रंग निकलने वाले रोशनी के बल्ब लगाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel