संवाददाता, पटना : पटना शहर सुरक्षा दीवार पर अतिक्रमण करने वाले दर्जनों लोगों के खिलाफ बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया है. मामला जल संसाधन विभाग के गंगा सोन बाढ़ सुरक्षा प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता इंजीनियर शिशिर कुमार ने दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि जल संसाधन विभाग के गंगा सोन बाढ़ सुरक्षा प्रमंडल के तहत विभिन्न विभागीय भूमि एवं पटना शहर सुरक्षा दीवाल पर अज्ञात लोगाें ने अतिक्रमण किया है. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष सदानंद साह ने बताया कि उन्हें केवल प्लॉट से संबंधित जानकारी मिली है. लेकिन वह प्लॉट किनका है, इस संबंध में जानकारी के लिए सीओ को पत्र लिखा जायेगा. उसके बाद जिनके नाम आयेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि पटना शहर सुरक्षा दीवार पर कई लोगों ने कब्जा कर रखा है. किसी ने दीवार का सहारा लेकर घर बना लिया है, तो किसी ने उसकी मदद से झोंपड़ी बना कर व्यवसाय कर रहे हैं. इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपों की जांच में जुटी है.
गांधी मैदान से जंक्शन गोलंबर तक हटा अतिक्रमण
शहर में अलग-अलग इलाके में गुरुवार को भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. नूतन राजधानी अंचल में गांधी मैदान गेट संख्या 10 से एक्जीबिशन रोड होते हुए पटना जंक्शन गोलंबर तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान लकड़ी का टेबुल, सीट जब्त की गयी. साथ ही सात हजार रुपये जुर्माना किया गया. वहीं, पाटलिपुत्र अंचल में पाटलिपुत्र गोलंबर से गोसांई टोला, नेहरू नगर वन विभाग तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान एक टीपर गिट्टी जब्त की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है