पटना में गंगा घाट पर एक दिव्यांग को कुछ असमाजिक तत्वों ने हवस का शिकार बनाना चाहा. उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार की कोशिश की गयी. जब युवक ने इसका विरोध किया और खुद को बचाने की कोशिश की तो उसे खौफनाक सजा दी गयी. उन तीन लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा. इसके बाद स्टील का एक रॉड उसके गुप्तांग में डाल दिया. पीड़ित ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
UPSC छात्र को तीन लोगों ने घेरा
पटना के पीरबहोर थाने में पीड़ित ने केस दर्ज कराया है. जिन तीन युवकों पर आरोप लगाया गया है उसमें एक युवक उसका परिचित ही है. पीड़ित यूपीएससी की तैयारी करता है. उसने बताया कि वह पटना के क्लेक्टेरिएट घाट पर बैठा हुआ था. इसी दौरान एक युवक जो उसका परिचित ही है, वो आया और उसे घाट के नीचे लेकर गया. इस दौरान दो और लोग वहां आ गए.
अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास किया, गुप्तांग में डाला स्टील रॉड
पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी कि तीनों लोग उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे. उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास किया जाने लगा. जब उसने इसका विरोध किया तो उसे बुरी तरह वो लोग पीटने लगे. मारपीट के दौरान पीड़ित के गुप्तांग में स्टील का पाइप मनचलों ने डाल दिया. पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर तीन लोगों पर केस दर्ज किया है.