दानापुर. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान लापरवाही को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने एक बीएलओ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि पुनरीक्षण कार्य में रूचि नहीं लेने वाले 50 बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है. एसडीओ दिव्या शक्ति ने बताया कि बूथ संख्या 102 के बीएलओ अभय कुमार चक्रवर्ती मध्य विद्यालय सगुना में शिक्षक हैं. एसडीओ ने अभय कुमार चक्रवर्ती के विरुद्ध जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 32 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश है. इनके निलंबन की अनुशंसा भी की गयी है. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में प्रगति समय पर नहीं देने वाले 50 बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है. एसडीओ ने बताया कि नगर परिषद के इओ पंकज कुमार ने बीएलओ अभय कुमार चक्रवर्ती पर मामला दर्ज कराया गया है. इओ पंकज कुमार ने बताया कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ अभय कुमार चक्रवती नहीं आ रहे थी. कई बार फोन पर सूचना भी दी गयी थी. उन्होंने बताया कि बूथ संख्या 102 की बीएलओ रूबीना कुमारी सिपाही मध्य विद्यालय की शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की गयी है. एसडीओ ने बताया कि निर्वाचन कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है