मसौढ़ी. स्थानीय उपकारा में वीडियो बना उसे वायरल करने के आरोप में उपकारा उपाधीक्षक उमाशंकर शर्मा ने मंगलवार को आधा दर्जन बंदियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपित बंदियों में थाना के तारेगनाडीह निवासी दीपक कुमार उर्फ भोगी और मो इमाम, जहानाबाद जिला के कल्पा ओपी सिकरिया के कुमारू बीगहा ग्रामवासी विपिन कुमार, नौबतपुर थाना के महराजगंज निवासी गोलू कुमार उर्फ गोलू यादव धनरूआ थाना के बालापर निवासी अजीत कुमार और कादिरगंज थाना के पीपरपाती निवासी बोतल कुमार उर्फ बब्लू हैं. आरोप है कि आरोपितों द्वारा कारा के अंदर से मोबाइल द्वारा वीडियो बना उसे वायरल करने से कारा में सुरक्षा व्यवस्था में बाधा उत्पन्न की गयी है और इससे प्रशासनिक विधि व्यवस्था की छवि धूमिल हुई है. उन्होंने आरोपित बंदियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
उपकारा का बेऊर जेल अधीक्षक ने किया निरीक्षण
बेऊर जेल के अधीक्षक नीरज झा मंगलवार को उपकारा मसौढ़ी का निरीक्षण किया. उपकारा में बंद बंदियों का बीते सोमवार को शराब पीते वायरल वीडियो के बाद जांच करने बेऊर जेल अधीक्षक पहुंचे थे. इस दौरान जेल अधीक्षक महेश रजक व प्रभारी उपाधीक्षक उमा शंकर शर्मा मौजूद थे. करीब पांच घंटे तक उपकारा के अंदर रहकर जांच की. इधर बेऊर जेल अधीक्षक ने उपकारा के गौतम खंड वार्ड नंबर दो में बंद उन बंदियों से पूछताछ की जिनकी तस्वीर वायरल वीडियो में दिखी है. बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान बंदियों ने मजाक-मजाक में शराब करते वीडियो बना फेसबुक आइडी वायरल कर दिया था, ताकि उपकारा प्रशासन की सच्चाई सामने आ सके. इधर अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान ही मसौढ़ी एसडीओ अभिषेक कुमार व एसडीपीओ नभ बैभव भी उपकारा पहुंचे. संवाददाताओं द्वारा पूछने पर बेऊर जेल अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद सारी जानकारी आप सभी को दे दी जायेगी. हालांकि सूत्रों की मानें तो उन्होंने उपकारा मसौढ़ी के अधीक्षक व प्रभारी उपाधीक्षक के अलावा इससे जुड़े कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है