23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, 15 छात्राओं का रेस्क्यू

बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित चकारम के पास पंखुड़ी गर्ल्स हॉस्टल में बुधवार की दोपहर भीषण आग लग गयी.

संवाददाता, पटना

बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित चकारम के पास पंखुड़ी गर्ल्स हॉस्टल में बुधवार की दोपहर भीषण आग लग गयी. इस दौरान तीसरे और चौथे तल्ले पर करीब 15 लड़कियां फंस गयीं, जिन्हें मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर सीढ़ी के रास्ते बाहर निकाला. हादसे में बाल-बाल सभी लड़कियां बच गयीं. मौके पर बुद्धा कॉलोनी की पुलिस भी पहुंची हुई थी. हॉस्टल की लड़कियों ने बताया कि इस आग में सारे कॉपी किताब जल गये. कपड़े से लेकर अन्य सारे सामान भी आग की चपेट में आ गये. जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. आग काफी भयावह थी. थोड़ी भी देरी होती तो आग पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लेती. सभी लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. चकारम इलाके के आसपास कई गर्ल्स हॉस्टल हैं. इस हादसे के बाद आसपास के हॉस्टलों में रह रही लड़कियों में भी डर का माहौल है.

चौथे तल्ले पर भर गया था धुआं, शीशा तोड़ निकाला गया

दरअसल, रूम में लकड़ी का पार्टीशन देकर केबिन बनाया गया था. उसी में लड़कियां रह रही थीं. जिस वक्त आग लगी, उस वक्त सभी लड़कियां आराम कर रही थीं. आग की लपटें देख लड़कियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. केबिन से बाहर निकलीं, तो बाहर पूरा धुआं भरा हुआ था. किसी तरह कुछ लड़कियां तो सीढ़ी के रास्ते नीचे उतरीं, वहीं करीब 15 लड़कियां धुएं की वजह से ऊपर ही फंस गयीं. आनन-फानन में ऑक्सीजन सिलिंडर से लैस दमकलकर्मी ऊपर पहुंचे, पहले शीशा तोड़ धुआं को बाहर निकाला और फिर लड़कियों को सीढ़ी के रास्ते नीचे उतारा गया. हॉस्टल की छात्रा नेहा कुमारी ने बताया कि एक लड़की दीया जलाकर चली गयी थी. उसी दीये से आग लग गयी. जिस वक्त आग लगी थी, उस वक्त चौथे तल्ले पर 33 लड़कियां थीं.

फायर सेफ्टी की व्यवस्था नदारद, जांच के आदेश

जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि अब तक की जांच में हॉस्टल में यह बात सामने आयी है कि फायर सेफ्टी की सुविधा नहीं थी. इसको लेकर जांच करने का आदेश दिया गया है. ऊपर के दो फ्लोर पर गर्ल्स हॉस्टल चलाया जा रहा था. हॉस्टल में केबिन की तरह कमरा बनाया हुआ था. केबिन के बीच का रास्ता भी काफी संकरा था. यही नहीं सीढ़ी भी काफी छोटी है. हॉस्टल संचालित करने के लिए जो नियम कानून हैं, उन सभी बिंदुओं की जांच की जायेगी. जांच में गड़बड़ी मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

आग बुझाने में जुटीं छह गाड़ियां

जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि हाइड्रोलिक छह बड़ी गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थीं. अंदर कोई फंसा नहीं है. सबको निकाल लिया गया है. वहीं बुद्धा कॉलोनी के थानेदार सदानंद शाह ने बताया कि थाने को सूचना मिली और थाने के द्वारा फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel