संवाददाता, पटना : जेपी सेतु पर पाया नंबर-8 के गुरुवार की दोपहर टक्कर के बाद कार और पिकअप वैन में आग लग गयी. कार सवार तीन लोगों ने कूद कर अपनी जान बचायी. घटना के बाद तीन घंटे तक ट्रैफिक बाधित रही. वहीं, जानकारी मिलते ही गांधी मैदान ट्रैफिक थानेदार ब्रजेश चौहान मौके पर पहुचे. फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने बाद में वैन और कार को टो कर जेपी सेतु से हटाया. बताया जताता है कि तेज रफ्तार कार आगे चल रहे पिकअप वैन में पीछे से जा घुसी. इसके थोड़ी देर बाद कार में आग लग गयी. हादसे के वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि ओवर स्पीड की वजह से यह हादसा हुआ है. कार की स्पीड ज्यादा थी. जैसे ही पिकअप ने ब्रेक लगाया, कार टकरा गयी. वे लोग हाजीपुर की ओर से आ रहे थे.
घटना के बाद लगा भीषण जाम, घंटों फंसे रहे लोग
घटना के बाद सेतु पर दोनों लेन पैक हो गये. इसके कारण जेपी गंगा पथ तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे लोगों ने बताया कि तीन घंटे से वाहनों की कतार लगी है. न कोई गाड़ी आ रही है और न ही जा रही है. गांधी मैदान ट्रैफिक थानेदार दल-बल के साथ पहुंचे और जाम को छुड़ाने की कोशिश करने लगे. क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को हटाने के बाद जाम खत्म हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है