संवाददाता, पटना : कंकड़बाग थाने के चिरैयाटांड़ मेन रोड के पास स्थित केशव लाल प्लाजा के सेकेंड फ्लोर पर स्थित फ्लैट में शुक्रवार की दोपहर आग लग गयी. इसके कारण अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, इसकी जानकारी मिलने पर कंकड़बाग फायर स्टेशन से दो दमकल गाड़ियां पहुंचीं और लैडर की मदद से फ्लैट के अंदर पानी डाल कर आग को बुझा दिया. हालांकि, इस अगलगी में अलमारी, पलंग व अन्य सामान जल कर खाक हो गये, जिसकी कीमत लाखों में बतायी जाती है. उस फ्लैट में एक क्लिनिक में काम करने वाले विनोद कुमार रहते हैं. जिस समय यह घटना हुई, वह उस समय अपने फ्लैट में मौजूद नहीं थे. वह क्लिनिक गये हुए थे. आग लगने के कारणों को लेकर जांच की जा रही है. बताया जाता है कि केशव लाल प्लाजा जी प्लस फोर है. उसके सेकेंड फ्लोर पर स्थित फ्लैट नंबर 202 में दोपहर करीब 1:35 बजे आग लग गयी. आग की लपटें व धुआं निकलते देख कर अपार्टमेंट के लोग बाहर निकल गये. जानकारी मिलते ही फायर स्टेशन से दो दमकल गाड़ियां पहुंचीं. इसके बाद लैडर लगाया गया और उस पर चढ़ कर फ्लैट में पानी की बौछार की गयी, जिससे आग बुझ गयी और दूसरे फ्लैट की ओर नहीं बढ़ी. इधर, घटना का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट होना बताया जाता है. कंकड़बाग फायर स्टेशन इंचार्ज इंद्रजीत कुमार ने बताया कि आग बुझा ली गयी है. प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. हालांकि, जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है