संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन परिसर में बैरक के पास रखे तार के बंडल में मंगलवार को आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी. रेल जीआरपी थाने के अध्यक्ष ने बताया कि जंक्शन परिसर में बने पावर सब स्टेशन के पास लगाने के तार का बंडल रखा हुआ था, जिसमें अचानक शाम छह बजे आग लगने की सूचना मिली. फौरन फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया गया. इसके करीब 10 मिनट के भीतर अग्निशमन की गाड़ी ने आकर आग पर करीब 15 मिनट के बाद काबू पाया लिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि इस आगजनी से इसीआर को लाखों का नुकसान हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक करीब 14 बंडल गोल्ड कोटेड तार पूरी तरह जल कर बर्बाद हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल आग लगने के कारण की जांच की जा रही है.
आग लगते ही काट दी गयी पटना जंक्शन की बिजली
जंक्शन स्थित बैरक में आग लगने की सूचना मिलते ही बिजली काट दी गयी, जिससे जंक्शन समेत गोरिया टोली, न्यू मार्केट, फ्रेजर रोड, करबिगहिया समेत कई इलाकों में 20 मिनट तक बिजली कटी रही. मौर्यालोक बिजली उपकेंद्र के सहायक अभियंता ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम निर्देश पर 20 मिनट तक बिजली काटी गयी़ आग पर काबू पाते ही जंक्शन पर बिजली बहाल कर दी गयी.
नशेड़ियों की लापरवाही से आग लगने की आशंका
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार बैरक में छुप कर गांजा व स्मैक पीने वालों पर इस आगजनी का कारण बताया जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो अक्सर बैरक में सब स्टेशन के पास कबाड़ी वालों या नशेड़ियों का अड्डा बना रहता था, जो गांजा या स्मैक जलाने के लिए माचिस की तिल्ली का उपयोग करते थे. हालांकि, फायर इंचार्ज अजीत कुमार ने बताया कि आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पायी है. पुलिस इसकी जांच में जूट चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है