बाढ़. बाढ़ थाने के शहरी गांव में दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन महिला सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है. झगड़ा पूनम देवी और शिल्पी देवी के परिजनों के बीच में हुआ है. पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. शिल्पी देवी का कहना है कि बाढ़ कोर्ट में केस चल रहा है जिसको लेकर विवाद उत्पन्न हुआ. इस दौरान पथराव करते हुए राइफल से गोली चलायी गयी. वहीं दूसरी तरफ पूनम देवी का कहना है कि वह घर के सामने बैठी हुई थी. इसी दौरान कुंदन सिंह आदि ने फायरिंग करते हुए उसके साथ मारपीट की जिसमें वह जख्मी हो गयी. पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है