Bihar News: पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित भवन निर्माण विभाग परिसर में गुरुवार को टेंडर प्रक्रिया के दौरान सनसनीखेज फायरिंग की घटना घटी. अज्ञात बदमाशों ने टेंडर भरने आई महिला ठेकेदार संजना झा की स्कॉर्पियो पर गोलियां बरसा दीं. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन वाहन के शीशे चकनाचूर हो गए.
घटना के समय कार्यालय में मौजूद थीं ठेकेदार
घटना के वक्त संजना झा अपने पति के साथ टेंडर से जुड़ी फाइल जमा कराने के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यालय में मौजूद थीं. इसी दौरान बदमाशों ने उनकी खड़ी गाड़ी को निशाना बनाया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी से मौके पर अफरातफरी मच गई.
CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
फायरिंग की सूचना मिलते ही आलमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?
साजिश का आरोप, टेबल टेंडर का विवाद
पीड़ित संजना झा ने इस घटना को साजिश करार दिया है. उनका आरोप है कि यह हमला टेबल टेंडर प्रक्रिया से जुड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है. उन्होंने दावा किया कि कुछ ठेकेदारों और कार्यपालक पदाधिकारी ने यह हमला करवाया है ताकि उन्हें टेंडर प्रक्रिया से बाहर किया जा सके.