संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र थाने के मैनपुरा स्थित गेट नंबर-44 के पास मंगलवार की देर रात रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार समेत दो लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी, जिनमें एक युवक की मौत हो गयी. गाेली मारने का आराेप अमित उर्फ मैडी और एक अज्ञात पर है. दाेनाें काे गाेली मारने के बाद अमित ने हवा में एक-दाे राउंड फायरिंग की और कुर्जी की ओर भाग गया. मृत राजा मैनपुर के गेट नंबर-44 स्थित सती स्थान गली में रहने वाला था. वहीं, घायल दुकानदार जीतेंद्र का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. उसकी हालत नाजुक है. राजा काे तीन गाेलियां मारी गयीं. जीतेंद्र काे पेट में एक गाेली लगी है. घटना के बाद मैनपुरा मुख्य सड़क को आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. राेड जाम हाेने से वाहनाें की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशितों ने निजी वाहनों में भी तोड़फोड़ की है. परिजन शव को सड़क पर रख हंगामा कर रहे थे. बेटे के न्याय दिलाने के लिए नारेबाजी कर रहे थे. हंगामा को देखते हुए मौके पर पाटलिपुत्र, एसकेपुरी, कोतवाली, दीघा समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. इस घटना के बाद इंद्रपुरी में रहने वाले अमित का हथियार के साथ साेशल मीडिया पर फाेटाे वायरल हाे गया. वह पहले भी जेल जा चुका है. उस पर एसकेपुरी, पाटलिपुत्र और बुद्धा काॅलाेनी में कुल चार केस दर्ज हैं.
मां काे चिकेन बनाने के लिए कह कर गया थाराजा के भाई आमिर ने बताया कि रात करीब 11 बजे राजा घर आया. चिकेन बनाने को कहा. वह कुछ सामान लाने जीतेंद्र की दुकान पर गया. इतने में अमित उर्फ मैडी वहां पहुंचा. सिगरेट लेकर पीने लगा. पैसा मांगने पर जीतेंद्र से विवाद शुरू हो गया. अमित ने दुकानदार से कहा कि दुकान चलाना है, तो रंगदारी देनी होगी. जीतेंद्र ने रंगदारी देने से मना किया, तो अमित ने गाली-गलौज शुरू करदी. राजा ने भी रंगदारी का विरोध किया. इस पर अमित वहां से चला गया. फिर 15 मिनट के बाद एक अज्ञात काे लेकर बाइक से पहुंचा और दाेनाें काे गाेली मार दी.
अमित समेत दो पर केस दर्ज
पाटलिपुत्र थानेदार कुमार राैशन ने बताया कि अमित समेत दाे पर केस दर्ज किया गया है. जांच में रंगदारी के अलावा प्रेम प्रसंग का भी मामला सामने आया है. अमित शराब का धंधा करता है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है. राजा की शादी हाे चुकी है. उसे एक बेटी है. 18 साल के दुकानदार जीतेंद्र कुमार की गेट नंबर 44 के पास दुकान है. वह भी वहीं पर रहता है. आमिर ने बताया कि 15 दिन पहले ही मेरे बहनाेई की माैत हुई है. पूरा परिवार सदमे में था ही कि राजा की हत्या कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है