21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Firing in Patna: पटना में फिर हुई फायरिंग, सुबह सुबह युवक को बीच सड़क को ठोका

Firing in Patna: पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित चांगर मोड के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को लगभग साढ़े 10 बजे गोली मारी और फरार हुए है. घटना से इलाके में हड़कम मच गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया है, जिसकी हालत चिंता जनक बतलाई जा रही है.

Firing in Patna: पटना. राजधानी पटना में इन दिनों फायरिंग की वारदात अचानक बढ़ गयी है. आये दिन शहर में फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं. लगातार दूसरे दिन शहर के राम कृष्ण नगर में फायरिंग की घटना हुई है. मंगलवार की सुबह एक बार फिर से बीच सड़क पर गोलीबारी हुई है, जिसमें एक युवक को गोली मारी गई है. यह खूनी वारदात राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित चांगर मोड के समीप हुई है. फायरिंग के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घायल युवक का चल रहा इलाज

घटना के संबंध में बताया जाता है कि यहां बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को मंगलवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे गोली मारी और फरार हो गए. घटना से इलाके में हड़कम मच गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया है जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. राम कृष्णा नगर थाना प्रभारी ने बताया कि घायल को एक गोली लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

कल भी हुई थी फायरिंग

रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा में सोमवार की सुबह ही एक सनकी दामाद ने ससुराल पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. घटना में खटाल संचालक चंद्रकांत सिंह (उम्र करीब 55 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. फायरिंग में खटाल में मौजूद कई मवेशियों को भी गोलियां लगी थी. आरोपी दामाद अपनी पत्नी की हत्या के मामले में जेल में बंद था और चार दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था. जेल से छूटते ही उसने बदला लेने की ठानी और सीधे ससुराल जा पहुंचा. इस दौरान खटाल में मौजूद ससुर पर उसने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel