23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Firing In Patna: पटना में बच्चों के विवाद ने ली खौफनाक मोड़, अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली

Firing in Patna: पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के जुझारपुर गांव में बच्चों के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. रविवार सुबह चार हथियारबंद युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. दो युवक गोली लगने से घायल हो गए. गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस जांच कर रही है.

Firing in Patna: पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के जुझारपुर गांव में बच्चों के मामूली झगड़े ने रविवार सुबह हिंसक मोड़ ले लिया. शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात गांव में दो पक्षों के बच्चों के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर रविवार सुबह चार हथियारबंद लोग गांव पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अचानक गोलियों की आवाज से पूरे गांव में दहशत फैल गई.

दो युवकों को लगी गोली

गोलियों की चपेट में आकर गांव के दो युवक घायल हो गए. एक युवक आदित्य कुमार को नाक में जबकि दूसरे युवक शिवशंकर कुमार को पैर में गोली लगी. दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि इस वारदात में गांव के ही कुछ युवकों पर आरोप है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

महिला ने बताई वारदात की कहानी

घटना की चश्मदीद महिला गुंजन देवी ने बताया कि रात में बच्चों के झगड़े को लेकर कुछ लोगों ने उनके पति की पिटाई की थी. इसके बाद सुबह चार लोग हथियार लेकर पहुंचे और घर पर हमला बोल दिया. पहले दरवाजे पर पथराव किया गया, फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.

Also Read: दरभंगा-मुंबई अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट 1 जुलाई से शुरू, जानिए शेड्यूल और कितना होगा किराया

गांव में दहशत का माहौल

गांव के लोगों में घटना के बाद से खौफ का माहौल है. SHO गौरीचक ने बताया कि पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही है और नामजद आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel