पटना सिटी. बहादुरपुर झोपड़पट्टी में शुक्रवार की रात दो गुटों की भिड़ंत में हुई फायरिंग के दौरान चली गोली से एक महिला जख्मी हो गयी है. महिला को गोली छूकर निकल गयी है. पुलिस ने घटना स्थल से तीन बाइक भी बरामद की है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में बदमाशों के दो गुटों के बीच मारपीट और गोली चली. इसमें गणेश महतो की 45 वर्षीय पत्नी बेबी देवी को गोली छूकर निकल गया है. महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि जख्मी महिला खतरे से बाहर है. पुलिस ने बताया कि तफ्तीश में यह जानकारी मिली कि झोपड़पट्टी और बाहरी युवकों के बीच झगड़ा हुआ है. नगर पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है