बिहार के कैमूर में एक महिला पुलिसकर्मी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. रविवार की अहले सुबह इस घटना को अंजाम दिया गया. कुदरा शहर में बजरंग पैलेस के पास रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मी सरिता कुमारी को उस समय गोली मारी जब वो अपने पति के साथ बाइक पर सवारी होकर ड्यूटी ज्वाइन करने मधेपुरा के लिए निकली थी. रेलवे स्टेशन जाने के दौरान अपराधियों ने निशाना बनाया. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बनारस रेफर कर दिया गया.
पति के साथ बाइक पर जा रही थी स्टेशन
मिल रही जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी सरिता कुमारी अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर रेलवे स्टेशन जा रही थी. इसी दौरान बजरंग पैलेस के निकट दो बदमाश घात लगाए हुए थे. जैसे ही सरिता कुमारी के पति बाइक लेकर आगे से गुजरे, इसी दौरान बाइक पर ही सवार होकर दोनों बदमाशों ने उनका पीछा किया और बाइक पर पीछे बैठी महिला पुलिसकर्मी सरिता कुमारी को गोली मार दी.
पीठ में अटकी है गोली, बनारस रेफर
गोली सरिता कुमारी के पीठ में लगी. हमला करके दोनों बदमाश फरार हो गए. आनन-फानन में जख्मी सरिता कुमारी को अस्पताल पहुंचाया गया. सीएससी कुदरा में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भभुआ सदर अस्पताल लाया गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए महिला पुलिसकर्मी को बनारस रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि गोली महिला पुलिसकर्मी की पीठ में ही अटकी है.
खबर अपडेट की जा रही है…