बाढ़. बाढ़ थाना क्षेत्र में मिल्कीपर बुढ़नीचक गांव में मंगलवार देर रात सरकारी शिक्षक राकेश कुमार पर कुछ अपराधियों ने घात लगाकर फायरिंग की. इसमें शिक्षक बाल-बाल बच गये. पुलिस ने गुलाबबाग गांव निवासी आरोपी सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मौके से चार खोखा भी बरामद किया है. राकेश कुमार पटना से सम्मान कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. जब वे कार से अपनी गली में मुड़े, तभी उन्होंने आठ से दस लोगों को अपने घर के पास हथियार के साथ देखा. जब तक वे कुछ समझ पाते, अपराधियों ने उनकी कार पर गोली चला दी. रात में अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. लोगों की भीड़ जमा होते देख हमलावर कट्टा लहराते मौके से फरार हो गये. हमलावर दो बाइक वहीं छोड़कर भाग गये स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. युवक के साथ भीड़ ने मारपीट भी की है. पुलिस ने मौके से दो बाइक बरामद की है. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों को घर के आसपास संदिग्ध हालत में देखा गया है. आसपास शराब की कुछ बोतलें भी मिली है. घटना के पीछे पूर्व विवाद बताया जा रहा है. शिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि घर से लगभग 50 मीटर दूर आठ से दस की संख्या में युवक छिपकर बैठे हुए थे. जो जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. उसका भाई नगर परिषद में संवेदक है जिस कारण उसे टारगेट कर अचानक हमला किया गया है. टेंडर लेने के बाद से ऐसी घटनाएं हो रही हैं. इस मामले में अन्य आरोपी चंदन कुमार, कुंदन कुमार व छोटे कुमार की पुलिस तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है