बाढ़. थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरा गांव में रविवार को अपराह्न 5 बजे उधार के रुपये की वसूली को लेकर उत्पन्न विवाद के दौरान करीब 20 राउंड फायरिंग की गयी है, जिसमें वीरू पांडे (45वर्ष) व संतोष कुमार पांडे (55वर्ष) को गोली लग गयी. जख्मी हालत में परिजनों ने दोनों को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. एक-एक गोली दोनों के शरीर में फंसी हुई है. घटना के बाद दोनों के बीच में तनाव व्याप्त हो गया है. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की है. बताया जाता है कि संतोष पांडे और मनीष पांडे आदि के बीच कर्ज के रुपये को लेकर भुगतान के लिए विवाद हो रहा था. इसी दौरान झगड़ा बढ़ गया और एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद बीच बचाव करने के लिए गये संतोष पांडे को पेट में गोली लग गयी. फायरिंग के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीण घरों में दुबक गये. ग्रामीणों का कहना है कि करीब 20 राउंड गोलियां चलायी गयी. पुलिस ने गोली का पांच खोखा बरामद किया है. गोलियां देसी पिस्तौल और रिवाल्वर से चलायी गयी है. वहीं दूसरी तरफ मारपीट के दौरान विजय शंकर पांडे और मनीष कुमार पांडे भी जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. दोनों पक्षों के लोगों से घटना के कारणों को लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच में तनाव गहरा गया है. गांव में पुलिस गश्त कराई जा रही है. हमलावर हथियार के साथ फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान को दर्ज कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है