22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : कार में बैठ कर अपराध की साजिश रच रहे पांच आरोपित गिरफ्तार, कार और कट्टा जब्त

पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे पांच आरोपितों को कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अपराधियों की कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

संवाददाता, पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे पांच आरोपितों को कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित की अमेज कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस संबंध में रविवार को कोतवाली डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर संगीता ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को शनिवार की देर रात बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि मिश्रा पथ स्थित बाबा लॉज के पास एक अमेज कार में कुछ संदिग्ध युवक अपराध की साजिश रच रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर कार सवार सभी युवकों को पकड़ कर थाना लाया गया. तलाशी के क्रम में कार से कट्टा बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपितों में दानापुर का आयुष कुमार, बख्तियारपुर का विकास कुमार, मधेपुरा का अभिषेक कुमार, दानापुर का कुंदन और खाजेकला का विक्की है. तीन नाबालिग भी कार में शामिल थे. गिरफ्तार आरोपितों में दानापुर का आयुष आर्म्स एक्ट, रंगदारी मामले में दानापुर से जेल जा चुका है. इसके अलावा गोपालपुर थाने में भी आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. वहीं, बख्तियारपुर के विकास कुमार आलमगंज थाने में चोरी और छिनतई के तीन मामले दर्ज हैं. इसके अलावा फतुहा थाने में लड़की किडनैपिंग के मामले में जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel