मसौढ़ी. श्रीरामजानकी मंदिर में ठेला लगाकर शरबत बेच रहे युवक राजेश चौधरी की हत्या मामले में बुधवार को मृतक की पत्नी ममता देवी ने मसौढ़ी थाने में मोहल्ले के ही पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिनमें मोहल्ले का ही कुन्दन कुमार व पत्नी कांति देवी, अनुज कुमार, नीरज कुमार व पत्नी मुन्नी देवी शामिल हैं. ममता देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि मंदिर परिसर में ठेला लगाने को लेकर दो अन्य विक्रेताओं से उनके पति का लंबे समय से विवाद चल रहा था. आये दिन उन्हें धमकियां दी जाती थी और जान से मारने की बात कही जाती थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि इन्हीं लोगों ने शूटर रखकर राजेश की हत्या करा दी है. आवेदन में यह भी कहा है कि इस घटना के बाद से वह पूरी तरह भयभीत है.
घर पहुंचाने का झांसा देकर बदमाशों ने ग्रामीण को लूटा
बाढ़. रेलवे स्टेशन के पास वाहन का इंतजार कर रहे बेलछी थाने के कोरारी गांव निवासी कर्मजीत कुमार को कार सवार बदमाशों ने घर पहुंचाने का झांसा देकर रास्ते में लूट लिया. इस दौरान उसके मोबाइल से 50000 रुपए भी ऑनलाइन निकासी कर ली. पीड़ित करमजीत ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन के बाहर घर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान कार पर सवार बदमाश पहुंचे और उसे बरगला कर कार में बैठा लिया. रास्ते में ले जाकर मारपीट करते हुए फोन, पर्स आदि सामान छीन लिया. इसके बाद उसके यूपीआइ का इस्तेमाल कर खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिये. इस संबंध में थाने में अज्ञात कार सवार के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है