फुलवारीशरीफ . नोहसा इलाके में चार बीघा जमीन को लेकर हुए विवाद में जमीन कारोबारी मोहम्मद अनवार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर मोहम्मद अफसर सहित पांच आरोपितों को पुलिस ने झारखंड के धनबाद स्थित वासेपुर से गिरफ्तार किया है. वारदात से पहले और बाद में अपराधियों ने दो किलोमीटर के भीतर कई गाड़ियां बदलीं, जिसमें टू-व्हीलर से लेकर फोर-व्हीलर तक शामिल थे. घटना 19 मई की सुबह लगभग 9:30 बजे की है, जब फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव स्थित इमारत-ए शरिया के सामने मोहम्मद अनवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी गयीं. गंभीर रूप से घायल अनवर को आनन-फानन में पटना एम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
हत्या की साजिश पहले से रची गयी थी: पुलिस की जांच में पता चला कि हत्या की साजिश पहले से रची गयी थी और इसमें कुल 15 लोग शामिल थे. मोहम्मद अनवार की पत्नी के बयान पर फुलवारीशरीफ थाना में 15 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. जांच में यह बात सामने आयी कि नोहसा में अनवार की चार बीघा जमीन थी, जिस पर भू-माफियाओं और कुछ परिजनों की नजर थी.भू-माफियाओं ने बेच दी जमीन, किया था विरोध
मोहम्मद अनवार की पत्नी ने पुलिस को बताया कि भू-माफियाओं ने उनकी तीन बीघा जमीन औने-पौने दाम पर बेच दी थी. जब अनवार ने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार जिन पांच लोगों के नामों का खुलासा किया है, उनमें मुख्य शूटर मोहम्मद अफसर, बाइक चलाने वाला उसका छोटा भाई मोहम्मद शाहरुख, शहजादा सलीम, मोहम्मद पिंटू उर्फ मोहम्मद जावेद और इम्तियाज़ खान शामिल हैं.
सभी की गिरफ्तारी धनबाद के वासेपुर से हुई है. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि यह हत्या जमीन विवाद को लेकर की गयी थी.पटना सिटी एसपी पश्चिम आर.एस. सरथ ने बताया कि पुलिस की बाकी बचे 10 आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है