प्रतिनिधि, मसौढ़ी
पटना-गया स्टेट हाइवे-1 पर शुक्रवार को धनरूआ थाना क्षेत्र के चनाकी गांव के पास एक तेज रफ्तार बस ने सवारी लेकर जा रहे ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार पांच यात्री घायल हो गये.
प्रत्यक्षदर्शी व ऑटो चालक धर्मवीर कुमार, जो बड़की सिमहाड़ी गांव का रहने वाला है ने बताया कि वह ऑटो से यात्रियों को मसौढ़ी से पभेड़ी ले जा रहा था. इसी दौरान चनाकी के पास सामने से आ रही एक अनियंत्रित बस ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सड़क किनारे पलट गयी और उसमें सवार सभी यात्री घायल हो गये. घायलों में धनरूआ अस्पताल में कार्यरत एएनएम शिखा कुमारी, एक निजी स्कूल की शिक्षिका अस्मिता कुमारी, पथरहट के मुकेश कुमार, सिमहाड़ी निवासी लोटन बिंद और पभेड़ी के राकेश कुमार हैं. धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति गंभीर है. उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद कुछ समय के लिए स्टेट हाइवे पर आवागमन भी प्रभावित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है