26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दायित्व लापरवाही मामले में दो माह में नपे पांच खनन अधिकारी

खान एवं भूतत्व विभाग ने अनियमितता मामले में पांच अधिकारियों पर जून और जुलाई महीने में विभागीय कार्रवाई की है.

संवाददाता, पटना खान एवं भूतत्व विभाग ने अनियमितता मामले में पांच अधिकारियों पर जून और जुलाई महीने में विभागीय कार्रवाई की है. इसमें सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारी शामिल हैं. इनमें शामिल भोजपुर के तत्कालीन खनिज विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार शामिल हैं. उनको बालू के अवैध खनन और ढुलायी मामले संलिप्त लोगों को मदद पहुंचाने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप है. वे फिलहाल सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उन पर विभागीय कार्रवाई में 20 फीसदी पेंशन की राशि की कटौती का दंड लगाया गया है. इसके साथ ही भागलपुर के तत्कालीन खनिज विकास पदाधिकारी केशव कुमार पासवान को अवैध खनन और ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई में लापरवाही के मामले में दोषी पाया गया है. इस कारण उन पर संचयी प्रभाव के साथ तीन वेतन वृद्धियों पर रोक का दंड दिया गया है. खान एवं भूतत्व विभाग ने विभागीय कार्रवाई में बेतिया के तत्कालीन खनिज विकास पदाधिकारी घनश्याम झा को भी अपने दायित्वों के प्रति लापरवाह और अशिष्ट व्यवहार का दोषी पाया है. उनके विरुद्व निंदन और असंचयात्मक प्रभाव से दो वेतनवृद्वि पर रोक का दंड दिया गया है. वहीं, वैशाली के तत्कालीन खनिज विकास पदाधिकारी मो इमरान अंसारी रंगदारीपूर्वक वसूली किये जाने के दोषी पाये गये हैं. उनके विरुद्व दो वेतन वृद्धि पर रोक की कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel