24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपरकॉप शिवदीप लांडे की 5 दमदार कहानियां, जिसने उन्हें जनता का हीरो बना दिया

IPS Shivdeep Lande: बिहार में ‘सिंघम’ के नाम से मशहूर आईपीएस शिवदीप लांडे ने अपने दमदार एक्शन और ईमानदार छवि से जनता के दिलों में खास जगह बनाई. उनकी कार्यशैली न सिर्फ अपराधियों के लिए खौफ बन गई, बल्कि जनता के लिए भरोसेमंद सुरक्षा की गारंटी भी बनी. आइए जानते हैं उनकी पांच सबसे चर्चित कहानियां, जो उन्हें बिहार का सबसे लोकप्रिय पुलिस अधिकारी बनाती हैं.

IPS Shivdeep Lande: बिहार के ‘सिंघम’ कहे जाने वाले आईपीएस शिवदीप लांडे ने अपने कड़क रवैये, ईमानदार छवि और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के कारण जनता के दिलों में खास जगह बनाई. हाल ही में उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था. अब उन्होंने अपनी नई पारी का ऐलान किया है. लांडे ‘रन फॉर सेल्फ’ के बैनर तले बिहार में रह कर काम करेंगे. लेकिन उनके रोचक किस्से अब भी लोगों की जुबां पर हैं. आइए जानते हैं उनकी 5 सबसे चर्चित कहानियां, जो उन्हें ‘सुपरकॉप’ बनाती हैं.

जब ‘दुपट्टा ओढ़कर’ दबोचा घूसखोर इंस्पेक्टर

साल 2015 में पटना में घूसखोर पुलिसकर्मी को पकड़ने के लिए लांडे ने एक सीक्रेट ऑपरेशन किया। भेष बदलकर वह सुबह 6 बजे मौके पर पहुंचे और दुपट्टा ओढ़कर एक युवक की तरह दिखे। जैसे ही आरोपी इंस्पेक्टर सर्वचंद ने घूस ली, लांडे ने उसे दबोच लिया। घूसखोर पुलिसवालों पर इस तरह की कार्रवाई से वह जनता के चहेते बन गए।

जब लड़कियों भेजने लगीं शादी के प्रस्ताव

शिवदीप लांडे की माचो लुक और सख्त पुलिसिंग का जादू महिलाओं पर भी सिर चढ़कर बोला. सोशल मीडिया पर उनके नाम से कई फैन पेज बने और उन्हें ईमेल और फेसबुक पर शादी के प्रपोजल मिलने लगे. वह बिहार के सबसे लोकप्रिय अधिकारियों में से एक बन गए.

जब पटना की लड़कियों के फोन में सेव होने लगा उनका नंबर

पटना में एसपी (सेंट्रल) के तौर पर कार्यकाल के दौरान लांडे ने छेड़खानी के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा. उन्होंने लड़कियों को सीधे अपना मोबाइल नंबर दिया और भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर वह तुरंत मदद करेंगे. नतीजा ये हुआ कि पटना की हजारों लड़कियों के फोन में उनका नंबर सेव था. जब उनका ट्रांसफर हुआ, तो लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध किया.

जब खनन माफियाओं पर गिरी ‘लांडे की गाज’

रोहतास में तैनाती के दौरान लांडे ने अवैध पत्थर खनन के खिलाफ अभियान छेड़ा. कई अवैध स्टोन क्रशर इकाइयां बंद कराईं, जिनमें कुछ रसूखदार लोगों के भी थे. इसके बाद उनका तबादला महाराष्ट्र कर दिया गया, जहां उन्होंने एटीएस में ड्रग माफिया और अंडरवर्ल्ड के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन चलाए.

Shivdeep 2
नक्सलियों के बीच शिवदीप

जब नक्सलियों में मचा दिया था खौफ

मुंगेर के नक्सल प्रभावित जमालपुर में पहली पोस्टिंग के दौरान ही लांडे ने कई कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने जमालपुर में पत्थर चोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया, जिससे पूरे इलाके में उनकी धाक जम गई.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान

लव स्टोरी: जब ‘सिंघम’ को मिला सच्चा प्यार

शिवदीप लांडे की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री विजय शिवतारे की बेटी ममता शिवतारे से उनकी मुलाकात एक दोस्त की शादी में हुई. जल्द ही दोनों के बीच प्यार हुआ और 2014 में उन्होंने शादी कर ली.

Shivdeep 3
अपनी पत्नी के साथ शिवदीप
Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel