21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रमजीवी में शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

patna news: खगौल. श्रमजीवी एक्सप्रेस से शराब की खेप लेकर आ रहे पांच तस्करों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार 101.680 लीटर शराब बरामद की गयी.

खगौल. श्रमजीवी एक्सप्रेस से शराब की खेप लेकर आ रहे पांच तस्करों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार 101.680 लीटर शराब बरामद की गयी. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि ऑपरेशन रेड के तहत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें दो महिला और तीन पुरुष हैं. नाम पता पूछने पर फूलवती कुमारी पति बबन यादव आसिया पुर थाना, कराय परशुराय, नालंदा पूजा कुमारी, पति अजय सिंह जकनपुर पटना, गर्दनीबाग, मुकेश कुमार पिता लाल बहादुर शर्मा, चेरिया बरियापुर बेगूसराय, शंकर राय पिता स्व चनारिक राय मुस्तमपुरा राघोपुर वैशाली के रहने वाला बताया गया.

डाक पार्सल वैन से भारी मात्रा में बियर बरामद

मोकामा. हाथीदह थाना की पुलिस ने बुधवार को मद्य निषेध विभाग की सूचना पर डाक पार्सल वैन से 2568 लीटर बियर बरामद की. हाथीदह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही एनएच 31 पर वाहन जांच किया जा रहा था. तभी एक डाक पार्सल वैन की संदेह के आधार पर जांच की गयी तो उससे भारी मात्रा में बियर बरामद की गयी. साथ ही वाहन जब्त कर चालक कादिरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मसौढ़ी निवासी लक्ष्मण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में चालक ने बताया कि वो देवघर से बियर लेकर पटना जा रहा था.

कार से शराब की खेप लेकर जा रहे दो गिरफ्तार

खगौल. बुधवार की देर शाम थाना क्षेत्र के दल्लूचक से कार से अंग्रेजी शराब की खेप लेकर जा रहे बुद्धा काॅलोनी निवासी अमित कुमार व भानु कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel