24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : 22 को पांच हजार स्कूली बच्चे अपने अभिभावकों के साथ देखेंगे एयर शो

शौर्य दिवस के एक दिन पहले 22 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर एयर शो का फुल ड्रेस रिहर्सल होगा, जो स्कूली बच्चों व कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए समर्पित होगा.

संवाददाता, पटना : भारतीय वायुसेना के सूर्य किरण एरोबैटिक शो में शहर के निजी और सरकारी स्कूलों के पांच हजार बच्चे अपने अभिभावकों के साथ भाग लेंगे. 22 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने वायुसेना के विमानों की हवा में कलाबाजियों के स्कूली बच्चे भी गवाह बनेंगे. यह विशेष एयर शो स्कूली बच्चों व कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए समर्पित होगा. शहर के सभी निजी और सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि इस कार्यक्रम के बारे में बच्चों को बताएं और इसमें शामिल होने के लिये उन्हें प्रेरित करें, ताकि बच्चों में भारतीय वायुसेना के प्रति रुचि बढ़े और उन्हें गर्व की अनुभूति हो. इसके साथ ही विद्यार्थियों को वायुसेना के क्षेत्र में कैरियर के विकल्पों की जानकारी भी देनी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस एयर शो में शामिल होने के लिए स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. शो में शहर के सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे अपने अभिभावकों के साथ शामिल होंगे. एयर शो में स्कूलों की गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था गांधी मैदान में की गयी है. शो की टाइमिंग के दौरान गांधी मैदान से कार्यक्रम स्थल तक गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा.

कुर्सी व कालीन पर बच्चे बैठ कर देख सकेंगे एयर शो

बच्चों और अभिभावकों के लिए कुर्सियां और कालीन बिछायी जायेंगी. जैसे-जैसे बच्चे आते जायेंगे उसी अनुसार उन्हें बैठाया जायेगा. एयर शो में शामिल होने के लिए स्कूली बच्चों को सुबह 9:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर बुलाया गया है. एयर शो 22 अप्रैल को सुबह 10 बजे आयोजित किया जायेगा. गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर पीने के पानी की व्यवस्था रहेगी. स्कूली बच्चों और अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होकर गर्व की अनुभूति प्राप्त करें.

सुबह 10 से 11 बजे तक सूर्यकिरण की कलाबाजी, आइजी ने किया निरीक्षण

जेपी गंगा पथ से सटे खाली मैदान में 23 अप्रैल को होने वाले एयर शो को लेकर आइजी सेंट्रल गरिमा मल्लिक ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार, ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. यह आयोजन एलसीटी घाट व कृष्णा घाट के बीच में जेपी गंगा पथ से सटे खाली मैदान में किया जाना है. 22 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक फुल ड्रेस रिहर्सल होगा, जिसे स्कूली बच्चे देख सकेंगे. इसके बाद 23 अप्रैल को भी 10 बजे से 11 बजे तक एयर शो का आयोजन किया जायेगा. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ सकते हैं. साथ ही वाहनों की संख्या में भी वृद्धि हो सकती है. वाहनों के सुचारु रूप से आवागमन और पार्किंग को लेकर भी आइजी सेंट्रल ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके बाद ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने फुल ड्रेस रिहर्सल के साथ ही फाइनल एयर शो के लिए रूट प्लान बना दिया है व उसे डीएम के पास भेज दिया है. यह तय माना जा रहा है कि उस दिन गंगा पथ पर वाहनों के रूट कुछ समय के लिए बदले जा सकते हैं. वाहनों को अशोक राजपथ की ओर डायवर्ट किया जा सकता है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि वाहनों के सुगम परिचालन और पार्किंग को लेकर व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel