24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Waterfalls in Bihar: गर्मियों में ठंडक, सुकून और रोमांच चाहिए? बिहार के ये झरने हो सकते हैं परफेक्ट डेस्टिनेशन

Waterfalls in Bihar: बिहार में विश्व प्रसिद्ध स्तूपों और प्राचीन खजानों के अलावा, पर्यटकों को यहां के प्राकृतिक नजारों को भी अवश्य देखना चाहिये. जो पूरे राज्य में विस्तृत हैं. तो आइये जानते हैं, बिहार के खास झरनों के बारे में. जो आपको बिहार की गर्मी से राहत दिला सकते हैं.

Waterfalls in Bihar: अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में भीड़-भाड़ से दूर शांति, हरियाली और ठंडे पानी की छुअन का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो बिहार के शानदार जलप्रपातों की यात्रा जरूर करें. अक्सर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के लिए चर्चित बिहार, अब अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. आइए जानते हैं बिहार के 4 प्रसिद्ध जलप्रपातों के बारे में, जो आपके सफर को यादगार बना सकते हैं.

ककोलत वाटरफॉल (Kakolat Waterfall)

नवादा जिले के गोविंदपुर ब्लॉक में स्थित ककोलत जलप्रपात, करीब 150 फीट की ऊंचाई से गिरता है. चारों ओर फैले हरे-भरे जंगल और ठंडा साफ पानी इसे एक परफेक्ट वीकेंड डेस्टिनेशन बनाते हैं. यह कहा जाता है कि इस झरने में स्नान करने से चर्म रोग दूर होते हैं. इस झरने की खास बात यह है कि, इसका पानी हमेशा ठंडा रहता है, साल के हर समय झरने का पानी बेहद शीतल होता है. यहां से जुड़ी कुछ हिंदू पौराणिक कथाओं के कारण, यह स्थान बहुत प्रसिद्ध है और यहां बहुत पर्यटक आते हैं.

Kakolat Waterfall
ककोलत जलप्रपात

तुतला भवानी जलप्रपात (Tutla Bhawani Waterfall)

तुतला भवानी (जिसे तुतला या तुतला धाम ) के नाम से भी जाना जाता है. डेहरी ऑन सोन से लगभग 20 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है. यह स्थान देवी मां तुतला भवानी के मंदिर और अविश्वसनीय झरने के लिए जाना जाता है. रोहतास जिले के जंगलों में स्थित यह जलप्रपात तुतला भवानी मंदिर के समीप है. यहां की सबसे खास बात है इसका प्राकृतिक एम्फीथिएटर जैसा आकार- झरना एक गोल घाटी में गिरता है, जिसे चारों ओर से पहाड़ घेरे हुए हैं. यह स्थान ट्रेकिंग, ध्यान, फोटोग्राफी और धार्मिक आस्था, चारों दृष्टिकोण से बेहद खास है.

Tutla Bhawani
तुतला भवानी जलप्रपात

करकट वॉटरफॉल (Karkat Waterfall)

करकटगढ़ जलप्रपात कभी मुग़ल शासकों और ब्रिटिश अधिकारियों के लिए मगरमच्छ शिकार का प्रमुख स्थान हुआ करता था. वे यहां की सुंदर वनस्पति और जीव-जंतुओं की विविधता का आनंद लेने भी आया करते थे. कैमूर टाइगर रिज़र्व के समीप स्थित करकट जलप्रपात अब धीरे-धीरे पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध हो रहा है. बरसात के मौसम में जब झरने की धारा तेज होती है, तो यहां की हरियाली और ठंडी फिज़ा मन मोह लेती है. यह जगह वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स और ट्रैकिंग लवर्स के लिए जन्नत है.

Karkat Waterfall
करकट जलप्रपात

हनुमान धारा जलप्रपात (Hanuman Dhara Waterfall)

हनुमान धारा जलप्रपात, जो बिहार के सिकारिया में स्थित है. ऐसा माना जाता है कि इसे भगवान राम ने लंका से लौटने के बाद भगवान हनुमान के लिए बनाया था. यह पवित्र और शांत स्थल आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है और अपने पौराणिक महत्व से लोगों को जुड़ाव का अनुभव कराता है.

Hanuman Dhara
हनुमान धारा जलप्रपात

(इंटर्न श्रीति सागर की रिपोर्ट)

Also Read: ई बिहार है भैया! सोना लूटकर भाग रहे थे डकैत, रास्ते में ही हो गई छिनतई

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel