23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : बैंक में फटे नाेट बदलने का झांसा दे रिटायर्ड इंजीनियर के 18 हजार रुपये लेकर शातिर फरार

अनिसाबाद स्थित बैंक में फटे नोट बदलने का झांसा देकर रिटायर्ड रेलवे इंजीनियर का पैसा लेकर बदमाश फरार हो गया, जबकि आरके एवेन्यू रोड स्थित एटीएम में एक व्यक्ति का डेबिट कार्ड बदल कर बदमाश ने खाते से 86 हजार रुपये निकाल लिये.

संवाददाता, पटना : गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकालने गये रेलवे से रिटायर्ड सेक्शन इंजीनियर का पैसा लेकर बदमाश फरार हो गया. इस संबंध में बुधवार को गर्दनीबाग की बिरला कॉलोनी निवासी अंबिका प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि शातिर ने फटा नोट कह कर नोट का बंडल लिया और फिर उसमें से आधे नोट निकाल कर आधे नोट मुझे थमा कर फरार हो गया. पीड़ित के अनुसार जब इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से की, तो उन्होंने यह कह दिया कि ऐसी घटना बैंक में हर दिन होती है. आपको सतर्क रहना चाहिए था. जानकारी के अनुसार शातिर 35 हजार रुपये की गड्डी में से 18 हजार रुपये लेकर फरार हो गये और 17 हजार रुपये बुजुर्ग को थमा दिये. फिलहाल गर्दनीबाग थाने की पुलिस बैंक के अंदर सीसीटीवी फुटेज की छानबीन में जुट गयी है.

अंकल आपका नोट फटा हुआ है, बदल देते हैं…

अंबिका प्रसाद बैंक से 35 हजार रुपये निकाले थे. बंडल में बांध कर वह निकलने ही वाले थे कि एक युवक आया और कहा कि आपके पास जो नोटों का बंडल है, उसमें फटे नोट चले गये हैं. इसके बाद बुजुर्ग ने नोटों का बंडल उसे देखने के लिए दे दिया. शातिर नोट गिन रहा था और बुजुर्ग नजर रखे हुए थे. इसी बीच एक अन्य युवक वहां पहुंचा और बुजुर्ग से कहा कि मेरा फॉर्म भर दीजिए सर…मुझे नहीं आता है. अंबिका प्रसाद का ध्यान उसकी ओर गया. तभी युवक नोटों के बंडल से 18 हजार रुपये निकाल कर 17 हजार रुपये बुजुर्ग को देकर फरार हो गया. जब बंडल पतला लगा, तो उन्होंने फिर से रुपये की गिनती की, तो पता चला कि 18 हजार रुपये गायब हैं.

एटीएम कार्ड बदल कर खाते से 86 हजार उड़ाये

बदमाश ने मछुआ टोली के सत्यनारायण प्रसाद का एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके खाते से 86 हजार रुपये निकाल लिये. यह घटना आरके एवेन्यू रोड स्थित एचडीएफसी की एटीएम में हुई. उन्होंने 10 हजार रुपये की निकासी की. इसी दौरान एक व्यक्ति एटीएम में घुसा और अपना कार्ड डाल दिया. इसके बाद उसने कहा कि मेरा कार्ड फंस गया है. इसके बाद उसने खींच कर कार्ड निकाल लिया और कहा कि आपने अपना ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया पूरी नहीं की है. अपना कार्ड फिर से डाल कर प्रक्रिया पूरी कर लीजिए. इसके बाद सत्यनारायण प्रसाद ने कार्ड डाला और फिर से प्रक्रिया कर एक हजार रुपये निकाले. लेकिन, उस व्यक्ति ने ही उनका कार्ड निकाला और दूसरा बदल कर थमा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel