23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना समेत देशभर के एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर, विमानों को बम से उड़ाने की मिली है धमकी

Flight Bomb Threat: भारत में विमानों को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकी के बाद पटना समेत देशभर के हवाई अड्डों को अगले एक माह तक हाई अलर्ट पर कर दिया गया है. आने वाले दिनों में पर्व-त्योहार भी है. इसको देखते हुए सुरक्षा चौकस में बढ़ोतरी कर दी गई है.

Flight Bomb Threat: भारत में विमानों को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकी के बाद पटना समेत देशभर के हवाई अड्डों को अगले एक माह तक हाई अलर्ट पर कर दिया गया है. आने वाले दिनों में पर्व-त्योहार भी है. इसको देखते हुए सुरक्षा चौकस में बढ़ोतरी कर दी गई है. पटना एयरपोर्ट से जाने वाले यात्रियों के सामान की सघन जांच की जा रही है. सीआईएसएफ जवान सीसीटीवी कैमरों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. खासकर कारगो में आने वाले सामान की हैंड मेटल डिटेक्टर से तलाशी की जा रही है.

30 अतिरिक्त जवान एयरपोर्ट की कर रहे निगरानी

अगले एक माह के लिए पटना एयरपोर्ट पर करीब 30 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. टर्मिनल भवन के बाहर सिटी साइड एरिया में CISF जवानों को तैनात किया गया है. पार्किंग में क्षेत्र में आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. उधर, वाच टावर पर भी जवान एयरपोर्ट की निगहबानी करने में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ एयरलाइंस भी अपने-अपने यात्रियों के सामान की जांच करने में जुटी है.

Also Read: पाकिस्तान को बेचता था बिहारियों का डाटा, चाइना समेत इन दुश्मन देशों से भी जुड़े हैं इसके तार

CISF ने आमलोगों से की है अपील

बता दें कि, सुबह से रात तक विमानों के ऑपरेशन होने के बाद भी डॉग स्क्वॉयड को बार-बार एयरपोर्ट के अंदर और बाहर घुमाया जा रहा है. सीआईएसएफ सूत्रों के अनुसार, पटना एयरपोर्ट को हाई अलर्ट कर दिया गया है. यात्रियों के सामान की सघन जांच हो रही है. आमलोगों से CISF ने अपील की है कि अगर कहीं भी कोई संदिग्ध चीज या व्यक्ति दिखे तो फौरन इसकी सूचना दी जाए.

ये वीडियो भी देखें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel