संवाददाता, पटना : स्पाइस जेट के एक जोड़ी विमानों को रविवार को तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया. इसकी वजह से करीब 250 यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल, रविवार को दर्जन यात्री गुवाहाटी एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी 3445 से पटना एयरपोर्ट आने की तैयारी में थे. यात्रियों ने बताया कि उन्हें बोर्डिंग पास भी दे दिया गया था. इसी बीच सुबह 10 बजे एयलाइंस की ओर से सूचना दी गयी कि फ्लाइट रद्द कर दी गयी. इसकी सूचना मिलते ही यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को बताया गया कि तकनीकी कारणों से फ्लाइट रद्द की गयी है. इधर पटना एयरपोर्ट पर इस विमान से गुवाहाटी जाने वाले यात्रियों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान यात्रियों ने एयरलाइंस कंपनी के पदाधिकारियों को भी जम कर फटकार लगायी. इस दौरान स्थित खराब होता देख सीआइएसएफ के जवानों ने यात्रियों को शांत कराया. स्पाइस जेट ने इन यात्रियों को सोमवार की फ्लाइट से गुवाहाटी भेजनो का आश्वासन दिया. लेकिन, कुछ यात्रियों ने टिकट कैंसिल करा लिया और कुछ यात्री ने सोमवार को दूसरी फ्लाइट से गुवाहाटी जाने पर रजामंदी जतायी.
दूसरे दिन भी कई यात्रियों का नहीं पहुंचा सामान, फोन कॉल का भी नहीं दे रहे जवाब
एअर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस से यात्रा करने वाले यात्रियों का लगेज एक दिन बाद भी उन्हें नहीं दिया गया है. दरअसल शनिवार की सुबह बेंगलुरु व चेन्नई की फ्लाइट से पटना आने वाले दो दर्जन से अधिक यात्रियों का लगेज पटना एयरपोर्ट नहीं पहुंचा था. 10 यात्रियों का लगेज दूसरे दिन रविवार को भी नहीं सौंपा गया. यात्रियों को एयरलाइंस ने जो पर्ची दी थी, उस पर लिखे नंबर पर कॉल करने पर एयरलाइंस पदाधिकारी जवाब भी नहीं दे रहे हैं. यात्रियों को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है कि उनका सामान सोमवार तक आ जायेगा. एयर इंडिया एक्सप्रेस के पदाधिकारी ने बताया कि चेन्नई आने वाले यात्रियों का सामान सोमवार तक पहुंच जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है