21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनरूआ में खेतों में घुसा बाढ़ का पानी, फसलें तबाह

patna news:

मसौढ़ी. बारिश के बाद नदियों के उफान से ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है. रविवार को धनरूआ प्रखंड की वीर पंचायत स्थित ननौरी, डोमनबीघा और निजामत गांव के खेतों में कररूआ और भुतही नदी का पानी घुस गया. खेतों में लगी मोरी ( धान का बिचड़ा) और धान की रोपनी पूरी तरह से प्रभावित हो गयी है. अचानक आयी बाढ़ से किसान परेशान हैं. इधर स्थिति की जानकारी मिलते ही मसौढ़ी विधायक रेखा देवी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं और निजामत गांव में खेतों में बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लिया. उन्होंने खेतों में खड़ी फसलों की बर्बादी को लेकर चिंता जतायी और जिला प्रशासन से फसल क्षति का त्वरित आकलन कर किसानों को मुआवजा देने की मांग की. विधायक ने कहा कि बाढ़ आपदा से किसानों को राहत दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी रखते हुए किसानों को जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जाये. इधर ग्रामीणों ने बताया कि कररूआ और भुतही नदी में पानी का तेज बहाव है, जिससे आसपास के कई खेतों में बाढ़ का पानी भर गया है. खेतों में लगी फसलें पूरी तरह डूब चुकी हैं. कई किसान कर्ज लेकर खेती किए थे, अब उनके सामने संकट खड़ा हो गया है. एसडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तर पर निगरानी के लिए सीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है. फिलहाल टीम द्वारा ऐसी कोई सूचना नहीं दी गयी है. एसडीओ ने बताया कि नदी के बढ़े जलस्तर से संभव है निचले इलाके में पानी आया होगा जो बाद में निकल गया होगा. एसडीओ ने खुद इसकी जांच कराने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel