दनियावां . प्रखंड के विभिन्न भागों में बहने वाली बरसाती नदियां फ्लगु नदी की शाखा जैसे महात्माइन नदी, भुतही नदी, कररुआ व धोबा नदी में आये उफान से प्रखंड के कई इलाकों के स्कूल बाढ़ के पानी के चपेट में आ गये हैं या डूब गये हैं. प्रखंड की बाकीपुर मछुरियावां पंचायत के मकसूदपुर प्राथमिक विद्यालय चारों ओर पानी से घिर गया है. साथ ही दोस्त मोहम्मदपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पानी में घुस गया है. इसी गांव का उर्दू प्राथमिक विद्यालय को जाने वाली सड़क पर दो ढाई फीट पानी जमा हो गया है. सलारपुर पंचायत के होरिल बिगहा प्राथमिक विद्यालय पूर्व से ही पानी से घिरा था इस बार भी पानी से घिर चुका है. सभी विद्यालयों को बगल गांव के दूसरे विद्यालय में शिफ्ट कर चलाया जा रहा है. महत्माइन नदी का तटबंध दनियावां प्रखंड से सटे नालंदा जिला के गुलड़िया विगहा में टूट गया है जिससे नालंदा के कराय परसुराय प्रखंड के कई गांव के हजारों बिगहा में जमीन जलमग्न हो गयी है. गुलड़िया बिगहा और हथला चौरासी गांव में गांव में पानी घुस गया है. इस तटबंध के टूटने से दनियावां प्रखंड के किसानों को राहत मिली है.
फतुहा : धोबा उफान पर, तटबंध से हो रहा रिसाव
फतुहा. प्रखंड के विभिन्न भागों में बहने वाली महात्माइन नदी, धोबा नदी और करडुआ नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि से प्रखंड कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. प्रखंड के सीरपतपुर में पिछले बार टूटे तटबंध का मरम्मत किया गया था, जिसमें धोबा नदी के उफान से रिसाव होने लगा, जलसंसाधन विभाग मरम्मत कर रहा है. इसी नदी का उत्तरी पूर्वी तटबंध पर नदी का पानी ओवर फ्लो होकर सिरपतपर गांव की गलियों और नगीनाटोला के उत्तरी भाग दरियापुर ब्रह्मथानी के दर्जनों घर में पानी घुस गया है साथ ही गली में दो से ढाई फीट पानी जमा गया है. वहीं कोल्हर गांव के पास पिछले बार टूटे धोबा नदी का तटबंध में तेजी से पानी का रिसाव हो रहा है, जिसे जलसंसाधन विभाग की ओर से बांधने का प्रयास गुरुवार की शाम से किया जा रहा है. पर पानी के तेज दबाव के कारण मजदूर बांध के रिसाव को नहीं रोक पाये और भाग खड़े हुए. जिसे बांध एक बार पुनः टूट गया. ग्रामीणों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से सहायता करने की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है