21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निसरपुर लख के पास फ्लाइ ओवर निर्माण का काम 15 से

patna news: पटना. नौबतपुर में निसरपुर लख के पास फ्लाइओवर के निर्माण का काम अगले माह 15 जुलाई से शुरू होगा.

पटना. नौबतपुर में निसरपुर लख के पास फ्लाइओवर के निर्माण का काम अगले माह 15 जुलाई से शुरू होगा. फ्लाइओवर निर्माण करने के लिए चयनित एजेंसी वीके बिल्डर्स ने तैयारी शुरू कर दी है..फ्लाइओवर के निर्माण का काम दिसंबर 2027 तक पूरा होगा. निर्माण काम शुरू करने से पहले ट्रांसफॉर्मर, बिजली के तार आदि शिफ्टिंग का काम चल रहा है. सूत्र ने बताया कि शिफ्टिंग में 10 दिनों का समय लगेगा. इसके बाद फ्लाइओवर के निर्माण का काम शुरू होगा. सोन केनाल पर निसरपुर लख के पास 1015 मीटर लंबा व 10 मीटर चौड़ा फ्लाइ ओवर का निर्माण होना है. इसके निर्माण पर लगभग 73 करोड़ खर्च होंगे. सीएम की 21 फरवरी को पटना जिले की प्रगति यात्रा के दौरान नौबतपुर लख के पास नहर के ऊपर फलाइ ओवर के निर्माण की घोषणा की गयी थी.

सूत्र ने बताया कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से डिजायन के साथ डीपीआर तैयार किया गया है. नौबतपुर लख के पास बना पुल काफी पुराना होने से जर्जर हो चुका है. इससे वहां हादसे की आशंका बनी रहती है. साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं. ट्रैफिक जाम के कारण मसौढ़ी, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद सहित आसपास के इलाके से पटना आने-जानेवाले को फजीहत होती है. फ्लाइओवर के निर्माण के लिए पिछले छह-सात साल से स्थानीय लोग मांग कर रहे थे.नौबतपुर लख के पास फ्लाइओवर के निर्माण का काम शीघ्र शुरू होगा. फ्लाइओवर के बनने से स्थानीय लोगों की वर्षों से मांग पूरी हो जायेगी. साथ ही पुल के आसपास लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिलेगी. पटना आने-जाने में सहूलियत होगी.

नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel