21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 करोड़ की लागत से खाद्य औषधि प्रयोगशाला का बनेगा नया भवन

patna news: पटना सिटी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि अगमकुआं स्थित खाद्य व औषधि जांच प्रयोगशाला में 30 करोड़ की लागत से तीन माह में नया भवन बनेगा.

पटना सिटी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि अगमकुआं स्थित खाद्य व औषधि जांच प्रयोगशाला में 30 करोड़ की लागत से तीन माह में नया भवन बनेगा. यह भवन जी प्लस फाइव अर्थात छह मंजिला होगा. मंत्री गुरुवार को खाद्य व औषधि जांच प्रयोगशाला में औषधि प्रयोगशाला को 14 करोड़ रुपये से विकसित कर 28 अत्याधुनिक जांच उपकरण लगा अपग्रेड होने के बाद उसका उद्घाटन कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि यहां सभी तरह की औषधि की जांच होगी. व्यवस्था नहीं रहने से खाद्य पदार्थ एवं औषधि को जांच के लिए कोलकाता व गुवाहाटी भेजना पड़ता था. इसे विकसित कर 28 अत्याधुनिक जांच उपकरण लगाया गया है. उपकरण से औषधियों की गुणवत्तापूर्ण जांच होगी. इसके साथ प्रयोगशाला में अनुसंधान होगा. जिस कंपनी ने इसे अपग्रेड किया है, उससे सात साल का देखरेख का करार हुआ है. कार्यक्रम में उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य में तेजी से विकास हो रहा है. कार्यक्रम में महापौर सीता साहू, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, बीएमएसआइसीएल के प्रबंध निदेशक निलेश आर देखरे, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति शशांक शेखर सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह, एनएमसी की प्राचार्य डॉ प्रो उषा कुमारी, एनएमसीएच की अधीक्षक डॉ प्रो रिश्म प्रसाद, डॉ मुकुल कुमार सिंह, राजकीय फार्मेसी संस्थान के प्राचार्य डॉ राम कुमार चौधरी व खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला के प्रभारी डाॅ सत्येंदु सागर उपस्थित थे.

नर्सिंग छात्रों को मिलेगा दक्षता प्रमाणपत्र, केंद्र का उद्घाटन

नर्सिंग विद्यार्थियों को अब दक्षता प्रमाण पत्र मिलेगा. प्रमाणपत्र के आधार पर नर्सिंग छात्राएं देश-विदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में अपनी सेवा दे सकेंगे. यह बात स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने गुरुवार को एनएमसीएच के जीएनएम सेंटर पर दक्षता प्रमाणन केंद्र का उद्घाटन करते हुए कही. मंत्री ने कहा कि देश का पहला सेंटर है. मिशन उन्नयन के तहत स्वास्थ्य सेवा में बेहतर कार्य के साथ नर्सिंग में भी कार्य किया गया है. केंद्र में नर्सिंग विद्यार्थी योग्यता की परीक्षा देंगे, जहां उन्हें प्रमाण पत्र दिया जायेगा. दक्षता प्रमाण पत्र केंद्र ब्रांड बिहार ब्रांड के नाम से जाना जायेगा. स्वास्थ्य विभाग जल्द ही दो-तीन संस्थाओं का चयन कर नर्सिंग भाषा ज्ञान को लेकर प्रशिक्षित करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel