23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरी बाजार के पास दाे कार से 5 लाख की विदेशी शराब बरामद

रुपसपुर थाने की पुलिस ने बकरी बाजार के पास छापेमारी कर करीब 5 लाख रुपये की शराब बरामद की.

संवाददाता, पटना रुपसपुर थाने की पुलिस ने बकरी बाजार के पास छापेमारी कर करीब 5 लाख रुपये की शराब बरामद की. बलेनाे और स्विफ्ट डिजायर कार की डिक्की से 477 लीटर शराब बरामद की गयी. हालांकि पुलिस किसी काे गिरफ्तार नहीं कर सकी. दाेनाें कार से शराब की खेप कहीं डिलिवरी के लिए जा रही थी. इसी बीच रुपसपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर शराब काे जब्त कर लिया. बलेनाे किसी बी.कुमार के नाम से जबकि स्विफ्ट डिजायर राजू कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है. बलेनो का इंश्योरेंस फेल है. पुलिस इन दाेनाें कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर इसके मालिक और चालक का सुराग लगाने में जुटी है. शराब यूपी की बनी हुई है. यूपी से शराब की मंगवायी गयी खेप यूपी से शराब की खेप पटना मंगवायी गयी थी. इसे गुरुवार की रात काे डिलिवरी करनी थी. इसी बीच पुलिस की छापेमारी हाे गयी. रूपसपुर थाने में केस दर्ज किया गया है. सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की जा रही थी. इसी छापेमारी में दाेनाें कार से अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद की गयी. शराब तस्कराें और दाेनाें कार के चालक व मालिक का सुराग लगाने में पुलिस जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel