पूर्व विधायक मंजीत सिंह और माधव आनंद बने उपाध्यक्ष पटना. राज्य सरकार ने नये बिहार राज्य नागरिक परिषद का गठन सोमवार को कर दिया है. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल इसके संरक्षक और मुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष होंगे,जबकि पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह और रालोमो नेता माधव आनंद को उपाध्यक्ष बनाया गया हैं. छोटू सिंह समेत सात महासचिव बनाये गये: परिषद में कुल 32 लोगों को उपाध्यक्ष, महासचिव और सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैं. परिषद में नालंदा के वीरेंद्र कुमार सिंह, कटिहार के सूर्यदेव मंडल, पटना के नरसिंह प्रसाद, अरुण कुमार, भागलपुर के रतन कुमार मंडल, सीवान के राजीव कुमार सिंह, पटना के अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह को महासचिव बनाया गया है. इनके अलावा भागलपुर के वीरेंद्र कुमार सिंह, नवादा की शोभा देवी, पूनम शर्मा, रोहतास की पुष्पा देवी, पटना के अनिल कुमार, सारण के बच्चा राय, सहरसा के मो मोहीउद्दीन राइन, कैमूर के कृष्ण कुमार जायसवाल, भोजपुर के सुरेंद्र राम ऊर्फ सुरेंद्र रजवार, भागलपुर के पप्पू सिंह, पश्चिम चंपारण के शैलेंद्र कुमार मिश्र, समस्तीपुर उमेश चंद्र प्रसाद, रोहतास के चंदेश्वर चौधरी उर्फ धन्जी चौधरी, सारण के नीरज गौतम, रोहतास के अमरेश चौधरी, भागलपुर की नंदनी जायसवाल सरकार, नालंदा के मनीष कुमार, पटना के अमित प्रकाश, हेमलता वर्मा, सीताराम पांडेय व रेणुका कुशवाहा महासचिव बनायी गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है