पहली बार बना आयोग
संवाददाता,पटना
भाजपा के नेता सुरेश कुमार रूंगटा को बिहार राज्य उद्यमी एवं व्यवसायी आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.पहली बार बने इस आयोग में अरविंद कुमार निराला को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी है. आयोग में आठ अन्य सदस्य मनोनीत किये गये हैं. उद्योग विभाग ने इस आशय की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी है. सुरेश कुमार रूंगटा 1974 के जेपी आंदोलन में जेल गये हैं व उनकी तीन किताबें भी हैं. अधिसूचना के मुताबिक आयोग में सदस्य बतौर पश्चिम चंपारण के लाल बाबू प्रसाद, सीतामढ़ी की किरण गुप्ता, अररिया के शिवनारायण महतो, पटना के गणेश साव, अररिया के आलोक कुमार भगत, पूर्वी चंपारण के गौरीशंकर कनौजिया, सीतामढ़ी के राेहित चंद्रा और पटना में रह रहे मधुबनी के सरदार कमलजीत सिंह शामिल किये गये हैं. इसके अलावा इस आयोग में उद्योग निदेशक भी सदस्य रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है