पटना. नीतीश कुमार सरकार के विश्वास मत से पहले विधायकों को सदन से दूर रखने की साजिश की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने पूर्व मंत्री बीमा भारती को इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. सोमवार को उन्हें जांच टीम के सामने उपस्थित होना है. इओयू सूत्रों के मुताबिक यह मामला उन प्रयासों से जुड़ा है जिनमें सत्तारूढ़ पक्ष के कुछ विधायकों को विश्वास प्रस्ताव के दिन विधानसभा पहुंचने से रोकने की योजना थी. बीमा भारती को लेकर संदेह है कि वे इस रणनीति में किसी रूप में शामिल थीं. उनके अलावा तीन अन्य लोगों को भी नोटिस भेजा गया है. इनमें प्रमोद कुमार (बारुण, औरंगाबाद), संजय पटेल (जंदाहा, वैशाली) और सन्नी कुमार (नारायणपुर देवपुरा, वैशाली) शामिल हैं. इन चारों को साक्ष्य संग्रहण के तहत बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. इस प्रकरण का मुख्य आरोपी इ सुनील पहले से इओयू की नजर में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है