पटना. लोजपा (रा) के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और दो बार के विधायक रहे डाॅ अच्युतानंद ने सोमवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने उन्हें और अन्य नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी. डाॅ अच्युतानंद के साथ लोजपा नेता नवल किशोर सिंह, अमरेंद्र कुमार चौधरी, शशिभूषण सिंह, मोहम्मद रुस्तम अली, सुरेंद्र पासवान और राजीव कुमार पासवान ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है