पटना. सीवान के पूर्व जिला परिषद सदस्य गजाधर सिंह पटेल अपने कई समर्थकों सहित जदयू में शामिल हो गये. जदयू प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को आयोजित मिलन समारोह में उनको पार्टी की सदस्यता ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दिलायी. सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से राजीव कुमार, कमेश्वर सिंह, मुखिया कमलेश सिंह, अशोक शर्मा, धनंजय सिंह, वार्ड पार्षद लालबाबू, रामनरेश सिंह और गुड्डू अंसारी शामिल रहे. मौके पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री रंजू गीता, विधायक अशोक कुमार, पूर्व विधायक ललन कुमार आदि मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है