24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : निजी कंपनी की डीलरशिप के नाम पर कराेड़ाें की ठगी, चार गिरफ्तार

टाटा कंपनी के साेलर प्लेट की डीलरशिप देने के नाम पर कराेड़ाें की ठगी करने वाले चार साइबर अपराधियाें काे साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनमें शेखपुरा का सरगना और तेलंगाना के तीन शातिर शामिल हैं.

संवाददाता, पटना : टाटा कंपनी के साेलर प्लेट की डीलरशिप देने के नाम पर कराेड़ाें की ठगी करने वाले चार साइबर अपराधियाें काे साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साइबर थाने की पुलिस ने रामकृष्णानगर थाने के जगनपुरा स्थित एक किराये के फ्लैट में गुरुवार की रात काे छापेमारी की. गिरफ्तार हाेने वालाें में शेखपुरा का सरगना और तेलंगाना के तीन शातिर हैं. इन चाराें के पास से पुलिस ने लैपटाॅप, छह माेबाइल फोन, कंपनी की फर्जी डीलरशिप देने के कागजात, समेत कई चीजें बरामद की गयी हैं.

तेलंगाना से युवकों को दो माह पहले बुलाया था

सूत्राें के अनुसार तेलंगाना के शातिराें काे शेखपुरा के सरगना ने दाे माह पहले पटना बुलाया था. जगनपुरा में किराये का मकान दिलाया था. करीब 10 दिनाें तक सरगना ने तेलंगाना ने तीनाें युवकाें काे ट्रेनिंग दी थी. लोगों से 70-70 हजार रुपये डीलरशिप के लिए लेता था. गिरफ्तार चाराें साइबर अपराधी बार-बार अपना नाम बदल रहे हैं. पुलिस इन सबाें का सत्यापन करने में जुटी है. साइबर थाने के डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि चाराें काे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सबाें से पूछताछ करने में जुटी है.

छह लोगों से साइबर शातिरों ने साढ़े पांच लाख रुपये ठगे

साइबर शातिरों ने अलग-अलग तरह का झांसा देकर छह लोगों से लगभग साढ़े पांच लाख रुपये ठग लिये. पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया है. शास्त्रीनगर के सन्नी देवल सिंह से ऑललाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 2.40 लाख की ठगी कर ली. सन्नी ने पुलिस को बताया कि उसे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से टेलीग्राम के एक ग्रुप से जोड़ा गया. उसने 2.40 लाख रुपये निवेश कर दिया. इसके बाद उसे उक्त ग्रुप से निकाल दिया. इसी तरह खसरुपुर की पूजा कुमारी से शातिरों ने ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर 2.40 लाख की ठगी कर ली. शातिरों ने पूजा को पहले निवेश पर मुनाफा दिया, जिससे वह लालच में आकर 2.40 लाख रुपये निवेश कर दिये. इसके बाद शातिरों ने उसे टेलीग्राम ग्रुप से निकाल दिया और मोबाइल बंद कर लिया.रुपसपुर के रहने वाले सुनील कुमार त्रिपाठी का माेबाइल फोन चोरी कर बदमाशों ने उनके खाते से 99,160 रुपये निकाल लिये. थाने में शिकायत के बाद भी शातिरों ने उनके मोबाइल की गैलरी में रहे आधार नंबर का इस्तेमाल कर निकासी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel