संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने वाहनों की चोरी कर कबाड़ी में काटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के चार घंटे के अंदर ही इस गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार कर चोरी का इ-रिक्शा भी बरामद कर लिया. इसके अलावा कबाड़ी की दुकान से चोरी की बैटरी भी मिली है. थानेदार ने बताया कि थाने में इ-रिक्शा चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसमें पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के रहने वाले मो. पप्पू को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था. चोरी की घटना को देखते हुए एक टीम बनायी गयी और सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. सीसीटीवी में इ-रिक्शा को मो. पप्पू राजीवनगर इलाके में ले जाता दिखा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त मो. पप्पू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसने राजीवनगर में संचालित एक कबाड़ी दुकान के बारे में बताया, जहां चोरी के वाहनों को काटा व खोल कर उसके पार्ट्स को बेचने का धंधा किया जा रहा था.
कबाड़ी दुकान में छापेमारी की, तो तीन युवक खोल रहे थे इ-रिक्शा
मिली जानकारी के अनुसार टीम ने जब मो. पप्पू की निशानदेही पर राजीवनगर थाना क्षेत्र संचालित कबाड़ी की दुकान में छापेमारी की, वहां चोरी का इ-रिक्शा बरामद किया गया. इ-रिक्शा का पूरा पार्ट्स खोल दिया गया और उसे बेचने की तैयारी की जा रही थी. मौके से पुलिस ने राजीवनगर नगर रोड नंबर-14 के रहने वाले अमित कुमार, घुड़दौड़ रोड निवासी सूरज कुमार और कबाड़ी दुकानदार राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानेदार ने बताया कि कबाड़ी के दुकान में कई सारे वाहन थे, जिनके पार्ट्स रखे गये थे. गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है