21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल झपटने में तीन और चोरी का मोबाइल बेचने में एक गिरफ्तार

patna news: पटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने तीन मोबाइल झपटमार को गिरफ्तार किया है. जबकि चोरी का मोबाइल बेचने के प्रयास में एक को पकड़ा है.

पटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने तीन मोबाइल झपटमार को गिरफ्तार किया है. जबकि चोरी का मोबाइल बेचने के प्रयास में एक को पकड़ा है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को गायघाट के समीप गोपालगंज जिला के फुलवरिया थाना के राधागंज मजिखा कला निवासी प्रदीप कुमार का मोबाइल बाइक पर सवार तीन लोगों ने झपट लिया था. जिसकी प्राथमिकी दर्ज करने के बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित हुई . गठित टीम ने खाजेकलां थाना क्षेत्र के मासूक अली रोड सोनार टोली निवासी प्रिंस कुमार को एक मोबाइल के साथ, गुरहट्टा दीवान मुहल्ला निवासी सिद्धार्थ कुमार को एक और मोबाइल और महाराज घाट निवासी अंशु कुमार को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि झपटे गये मोबाइल के साथ बाइक भी बरामद हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी का मोबाइल खरीद बिक्री की सूचना बेलवरगंज शेखबूचर की चौराहा के पास होने की मिली थी. इसके बाद अपर थानाध्यक्ष कुंजन प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. पुलिस टीम को देख युवक भागने लगा. पुलिस ने दौड़ कर पकड़ा. उसके पास से चोरी का दो मोबाइल बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया युवक आलमगंज थाना क्षेत्र के लोहरवा घाट आलमगंज निवासी मो लक्की उर्फ अली हुसैन है.

अस्पताल से स्कूटी बाइक व निजी एम्बुलेंस की चोरी

पटना सिटी. आलमगंज थाना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से स्कूटी व बाइक और बजरंगपुरी से एक निजी एम्बुलेंस चोरी हो गयी है. पीड़ितों की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है. पीजी हॉस्टल छात्र शशि प्रकाश ने बताया कि वो इमरजेंसी में ड्यूटी करने के लिए साथी की स्कूटी लेकर आया था. स्कूटी को वहां लगा कर मरीज देखने के बाद वार्ड के अंदर गया. वहां से जब लौटा, तो स्कूटी गायब था. मेहंदीगंज थाना निवासी राजन कुमार की बाइक अस्पताल के मेडिसिन विभाग के पास से चोरी हो गयी है. नौबतपुर निवासी संटू कुमार ने एबुलेंस चोरी की शिकायत दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel