मनेर. नगर परिषद क्षेत्र के मीरा नगर मोहल्ला में भूमि विवाद को लेकर भूमाफियाओं ने एक युवक के घर पर चढ़कर फायरिंग की. घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. दो लोग फरार हैं. गिरफ्तार लोगों में मुंडूल कुमार, बिहारी राय उर्फ सौरभ राज,राकेश कुमार व अमरजीत कुमार हैं. पुलिस ने घटनास्थल से चार जिंदा व चार खाली कारतूस बरामद किया है. मीरा नगर के रहने वाले शंकर कुमार चौरसिया के साथ जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. इस बीच जमीन के मालिक शंकर चौरसिया व भूमाफियाओं के साथ मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें कुछ भूमि माफियाओं को इस बात की सूचना मिली. इसके बाद भूमि माफियाओं व बदमाशों ने शंकर के घर पर चढ़कर गाली-गलौज व रोड़ेबाजी की. साथ ही फायरिंग करते हुए धमकी भी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है